2015-08-25 12:17:00

सिंगापुर, मलेशिया और ब्रुनई में मानव तस्करी के विरुद्ध काथलिकों की नई वेबसाईट


सिंगापुर, मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (सेदोक): सिंगापुर, मलेशिया और ब्रुनई में काथलिक धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों ने मानव तस्करी के विरुद्ध एक नई वेबसाईट लॉन्च की है।

मानव तस्करी तथा इसके दुष्परिणामों के प्रति चेतना जागरण हेतु इन तीन देशों के धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों ने "सेनोटूह्यूमनट्रेफिकिंग" नाम से एक वेबसाईट आरम्भ की है जिसमें विश्वासियों को आमंत्रित किया गया है कि वे मानव तस्करी की घटनाओं एवं इसके दुष्परिणामों के प्रति अपने विचार साझा करें।

30 जुलाई को आरम्भ इस वेबसाईट के अतिरिक्त धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों ने विश्वासियों से मानव तस्करी पर रोक लगाने हेतु रोज़री विनती के पाठ का भी आग्रह किया है।

विगत माह मलेशिया के जौहर बार में आयोजित धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों के सम्मेलन में दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में व्याप्त मानव तस्करी पर रोक लगाने हेतु उक्त वेबसाईट को शुरु करने एवं रोज़री विनती के पाठ को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया था।      








All the contents on this site are copyrighted ©.