2015-08-25 12:08:00

पेरुः मानव एवं पर्यवारण के बीच सामंजस्य का आग्रह


पेरु, मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (सेदोक): पेरु के लीमा शहर में रूईज़ दे मोनतोईया येसु धर्मसमाजी विश्वविद्यालय में, 24 से 28 अगस्त तक, एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें पर्यावरण पर रचित सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र "लाओदातो सी"  पर गहन विचार विमर्श किया जा रहा है।

विचार गोष्ठी में धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं अकादमी जगत के लगभग 250  विद्धान भाग ले रहे हैं।

मंगलवार, 25 अगस्त को विचार गोष्ठी के दौरान वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय न्याय एवं शांति सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन का सन्देश पढ़ा गया।

अपने सन्देश में कार्डिनल टर्कसन ने पर्यावरण पर नवीन शिक्षा एवं नवीन आध्यात्मिकता की अपील की है जो मानव एवं पर्यावरण के बीच सामंजस्य की स्थापना कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसा तब ही हो सकता है जब सभी लोग पर्यावरण में आये ह्रास पर अपनी ज़िम्मेदारी को कुबूल करें तथा अखण्ड, पर्यावरणीय एवं सामुदायिक रूपान्तरण के लिये तैयार होवें।

आगामी 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक पेरिस में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर "कॉप 20" शीर्षक से विश्व शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसी सम्मेलन की तैयारी में पेरु में उक्त विचार गोष्ठी जारी है।

कार्डिनल पीटर टर्कसन ने अपने सन्देश में मंगलकामना व्यक्त की है कि उक्त विचार गोष्ठी तथा पर्यावरण पर आरम्भ हर पहल मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे जीवन शैली, शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति एवं आस्था के बीच सम्वाद को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में समर्थ बने।    








All the contents on this site are copyrighted ©.