2015-08-24 12:43:00

सन्त पापा ने किया यूक्रेन में शांति का आह्वान


वाटिकन सिटी, सोमवार, 24 अगस्त 2015 (सेदोक): यूक्रेन में विगत वर्ष के आरम्भ से अनवरत युद्धविराम के उल्लंघन तथा हज़ारों लोगों की हत्या के उपरान्त रविवार, 23 अगस्त को सन्त पापा फ्राँसिस ने देश में शांति स्थापना की अपील की। 

रविवार को, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना के पाठ के उपरान्त सन्त पापा ने कहा, "गहन चिन्ता के साथ, मैं पूर्वी यूक्रेन में जारी संघर्ष की ख़बरें सुन रहा हूँ जिसने हाल के सप्ताहों में गम्भीर मोड़ ले लिया है।" 

उन्होंने कहा, "मैं अपनी अपील नवीकृत करता हूँ ताकि शांति स्थापना के लिये की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाये तथा शुभेच्छा रखनेवाले संगठनों एवं व्यक्तियों की मदद से देश में व्याप्त आपातकालीन मानवतावादी संकट का उपयुक्त प्रत्युत्तर दिया जा सके।"

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व, सन्त पापा ने यह अपील की जहाँ, रायटर समाचार के अनुसार, दोनेट्स्क नगर में जारी सशस्त्र संघर्ष में विगत 24 घण्टों के दौरान एक व्यक्ति की हत्या हो गई तथा चार घायल हो गये थे।  

सन्त पापा ने कहा, "प्रभु ईश्वर यूक्रेन को शांति  प्रदान करें, जो अपनी स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में कल राष्ट्रीय अवकाश की तैयारी कर रहा है। माँ मरियम हमारे लिये मध्यस्थता करें।"  

रायटर समाचार के मुताबिक रूसी समर्थक पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों को विशिष्ट राज्य का दर्ज़ा प्रदान करने के उद्देश्य से, यूक्रेन, अपने संविधान में संशोधन हेतु 31 अगस्त को संसदीय मतदान की तैयारी कर रहा है।  

ग़ौरतलब है कि सन् 2013 के नवम्बर माह में यूक्रेन में सड़क प्रदर्शनों के बाद सशस्त्र संघर्ष शुरु हो गये थे जिनके परिणामस्वरूप राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच अपदस्थ कर दिये गये तथा क्रिमिया प्रायद्वीप स के अधीन कर लिया गया। 

.यूक्रेन के सैन्य बलों तथा रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच विगत दो वर्षों से चल रही लड़ाई में अब तक साढ़े छः हज़ार से अधिक लोग मारे गये हैं जिनमें कई नागरिक शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.