2015-08-22 12:16:00

रायपुर नन बलात्कार मामले में पुलिस ने की लापरवाही, एनएचआरसी


नई दिल्ली, शनिवार, 22 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पुलिस एवं सरकारी अधिकारियों पर रायपुर में एक काथलिक धर्मबहन के बलात्कार मामले की जाँच पड़ताल में लापरवाही का आरोप लगाया है।

आयोग ने सरकारी जाँच में कई कमियाँ पाईं जिनमें अपराध स्थल को सुरक्षित करने में नाकाम रहना तथा संभव भौतिक सबूत की जांच करने में विफल रहना शामिल है जिनके द्वारा हमलावरों की पहचान की जा सकती थी।

आयोग ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार पीड़िता को मुआवज़ा, कानूनी सहायता और मनोवैज्ञानिक परामर्श देने में विफल रही है जो भारतीय कानून के तहत अनिवार्य है।

20 अगस्त को जारी एक वकतव्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कहा कि वह 06 सप्ताहों के अन्तर्गत पुलिस तथा सरकार से जाँच-पड़ताल में हुई खामियों के बारे में रिर्पोट की मांग कर रहा है। 

विगत 20 जून को रायपुर में, दो नकाबपोश व्यक्तियों ने साईलिशियन धर्मसंघ की एक धर्मबहन के कमरे में प्रवेश कर उनके हाथ पैर बाँध दिये थे तथा उनका शील हरण किया था। हादसे को दो महीने हो गये हैं किन्तु पुलिस ने अभी तक किसी को इस अपराध के लिये गिरफ्तार नहीं किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.