2015-08-22 12:26:00

पवित्र द्वार को पार करने के लिये आरक्षण की होगी ज़रूरत


वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 अगस्त 2015 (सेदोक): रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार को पार करने के लिये तीर्थयात्रियों को आरक्षण की ज़रूरत होगी।

वाटिकन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष के दौरान पवित्र द्वार को पार करने के लिये तीर्थयात्री आरक्षण निकाय की घोषणा की।

करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष आगामी आठ दिसम्बर से आरम्भ हो रहा है तथा 20 नवम्बर सन् 2016 तक जारी रहेगा। इस असाधारण जयन्ती वर्ष के दौरान सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र द्वार खोल दिया जायेगा किन्तु इसकी देहलीज़ से पार होने के लिये तीर्थयात्रियों को निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण कराना होगा।

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार को पार करने के इच्छुक श्रद्धालु करुणा को समर्पित वर्ष के लिये तैयार वेबसाईट www.im.va पर अपना नाम पंजीकृत कर पवित्र द्वार को पार करने के लिये आरक्षण कर सकते हैं। यह बेवसाईट अक्टूबर माह से शुरु की जायेगी।

वाटिकन के अधिकारियों के अनुसार, करुणा को समर्पित असाधारण जयन्ती वर्ष के दौरान भारी संख्या में देश-विदेश से तीर्थयात्रियों के रोम पहुँचने का अनुमान है इसलिये उक्त कदम उठाया गया है।        

वाटिकन की विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि रोम के अन्य महागिरजाघरों जैसे सन्त जॉन लातेरान, सन्त मेरी मेजर तथा सन्त पौल महागिरजाघरों में पवित्र द्वार को पार करने के लिये पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।  

विदित हो कि सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र द्वार मुख्य द्वार के दाहिनी ओर स्थित है जो केवल  काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित जयन्ती वर्षों के दौरान खुला रहता है जबकि शेष समय बन्द रहता है। यह प्रतीकात्मक रूप से स्मरण दिलाता है कि मानव प्राणी एवं ईश्वर के बीच सम्बन्ध, पाप के कारण, समाप्त हो जाता है। 

जयन्ती वर्ष की शुरुआत, कलीसिया के परमाध्यक्ष, सन्त पापा, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार को खोलकर करते हैं और इस प्रकार विशेष कृपा एवं क्षमा के काल का उदघाटन करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.