2015-08-21 12:35:00

परिवार पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा से पूर्व 11 कार्डिनलों की पुस्तक


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 21 अगस्त 2015 (सीएनए): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया द्वारा "परिवार" विषय पर, वाटिकन में आगामी अक्टूबर माह के लिये निर्धारित विश्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा से पूर्व 11 कार्डिनलों ने मिलकर एक पुस्तक तैयार की है जो परिवार एवं उससे सम्बन्धित मुद्दों पर प्रेरितिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करती तथा परिवार एवं विवाह पर सुसमाचार के सत्य की पुष्टि करती है।

"विवाह एवं परिवार पर 11 कार्डिनलों के विचार" शीर्षक से रची गई पुस्तक इग्नेशियस प्रेस द्वारा अँग्रेज़ी में प्रकाशित की जा रही है जिसका इताली संस्करण भी शीघ्र ही प्रकाशित किया जायेगा। अक्टूबर माह में धर्मसभा से पूर्व इस पुस्तक की प्रकाशना की जायेगी तथा धर्मसभा के विचार-विमर्श सत्रों का अंग रहेगी।    

कलीसियाई विधान के प्राध्यापक एवं विशेषज्ञ जर्मनी के फादर विनफ्रिड ने इस पुस्तक का सम्पादन किया है जिसमें भारत के कार्डिनल बेज़िलियोस क्लेमिस सहित इटली, स्पेन, लातीनी अमरका तथा उत्तरी अमरीका के कार्डिनलों ने योगदान दिया है। 

ग़ौरतलब है कि वाटिकन में अक्टूबर माह के लिये निर्धारित धर्मसभा में सम्पूर्ण विश्व के काथलिक धर्माध्यक्ष भाग लेंगे। अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के प्रतिनिधि इसमें पर्यवेक्षक रूप में उपस्थित रहेंगे।

11 कार्डिनलों की पुस्तक में परिवारिक जीवन में आनेवाली चुनौतियों पर प्रेरितिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है जबकि इससे पूर्व 2014 में धर्माध्यक्षों के विचार-विमर्श सत्रों में समलैंगिक दम्पत्तियों, तलाकशुदा दम्पत्तियों तथा पुनर्विवाह रचाने वाले काथलिक दम्पत्तियों पर ध्यान  केन्दित रहा था।  

11 कार्डिनलों की नई पुस्तक में बच्चों की परवरिश, काथलिक मूल्यों पर आधारित उनकी शिक्षा, विवाह से पूर्व  युवाओं का उपयुक्त प्रशिक्षण आदि पर बल दिया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.