2015-08-20 12:34:00

विश्व आप्रवासी दिवस के सन्देश का विषय प्रकाशित


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (सेदोक): वाटिकन ने, गुरुवार को, 102 रे विश्व आप्रवासी दिवस के विषय की प्रकाशना कर दी।

वाटिकन स्थित आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आप्रवासी और शरणार्थी दिवस के विषय की प्रकाशना की।

विश्व आप्रवासी और शरणार्थी दिवस 17 जनवरी सन् 2016 को मनाया जायेगा। इसका विषय हैः "आप्रवासी और शरणार्थी हमें चुनौती दे रहे हैं। करुणा के सुसमाचार की प्रतिक्रिया".....

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि आगामी विश्व आप्रवासी एवं शरणार्थी दिवस के लिये सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा चुना गया विषय दो बातों को रेखांकित करता है। प्रथम, यह आप्रवासियों एवं शरणार्थियों से सम्बन्धित गम्भीर समस्याओं पर विश्व का ध्यान आकर्षित कराना चाहता है। द्वितीय, करुणा को समर्पित वर्ष के सन्दर्भ में ख्रीस्तीय होने के नाते आप्रवासियों एवं शरणार्थियों के प्रति हमारी सुसमाचारी प्रतिक्रिया कैसी होनी चाहिये इस पर चिन्तन का अवसर देता है।

ग़ौरतलब है कि इस वर्ष 11 अप्रैल को सन्त पापा फ्राँसिस ने एक आदेश पत्र जारी कर, 08 दिसम्बर, सन् 2015 से 20 नवम्बर, 2016 तक, करुणा को समर्पित वर्ष की घोषणा की थी। इस वर्ष के दौरान काथलिक धर्मानुयायियों को आमंत्रित किया गया है कि वे दया के कार्यों द्वारा सुसमाचार का साक्ष्य प्रस्तुत करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.