2015-08-20 11:56:00

फ्राँस के तेज़े समुदाय को सन्त पापा फ्राँसिस ने भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, बुधवार, 19 अगस्त को,   फ्राँस के तेज़े प्रार्थना समुदाय को एक शुभकामना सन्देश भेजकर लोगों के बीच मैत्री एवं भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु इस समुदाय के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।  

तेज़े प्रार्थना समुदाय के अध्यक्ष फ्रातेल आलोइस को प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "इस वर्ष जब तेज़े समुदाय अपनी स्थापना की 75 वीं वर्षगाँठ, संस्थापक फ्रातेल रोज़र के जन्म की शताब्दी तथा उनके निधन की दसवीं बरसी मना रहा है, मैं आपके साथ मिलकर प्रभु ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जो विश्वास के नित्य नवीन साक्ष्यों को अस्तित्व में लाते हैं।"

सन्त पापा ने लिखाः "जैसा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, 2012 में रोम में आयोजित तेज़े प्रार्थना समुदाय के यूरोपीय सम्मेलन में कहा था, "लोगों के बीच एकता के जोश से अनुप्राणित होकर फ्रातेल रोज़र शांति एवं पुनर्मिलन सम्बन्धी ख्रीस्तीय सुसमाचार के अथक साक्षी बने।"

सन्त पापा ने लिखा कि फ्रातेल रोज़र ने, "ख्रीस्त के शरीर अर्थात् कलीसिया में एकता की तलाश की और इस तलाश में, प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय सम्प्रदाय से नाता तोड़े बिना, वे विभिन्न ख्रीस्तीय परम्पराओं में सुरक्षित रखे कोष के सोते तक पहुँचे।"

उन्होंने कहा कि पवित्र धर्मग्रन्थ से पोषित होकर फ्रातेल रोज़र कलीसियाई आचार्यों की धर्मशिक्षाओं का व्यापक सन्दर्भ देते रहे थे। उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म के आरम्भिक स्रोतों से प्रेरणा ग्रहण की तथा उन्हें वर्तमान युग के युवाओं के बीच समसामयिक बनाया। 

सन्त पापा ने कहा कि युवा पीढ़ी के प्रति फ्रातेल रोज़र की समझदारी इतनी गहन थी कि उन्होंने तेज़े को विश्व के युवाओं का मिलन स्थल बना दिया जहाँ वे प्रेम एवं सम्मान पा सकें तथा अपनी  आध्यत्मिक तृष्णा को बुझा सकें।   

तेज़े समुदाय को प्रेषित सन्देश के अन्त में सन्त पापा फ्राँसिस ने फ्रातेल रोज़र के जीवन दान के लिये ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंगलयाचना की कि तेज़े समुदाय के सदस्य उनके द्वारा प्रदत्त पुनर्जीवित ख्रीस्त के साक्ष्य को सदैव जीवित रखें तथा प्रेम को चुनने हेतु उनकी अपील को अनवरत नवीकृत करते रहें।    








All the contents on this site are copyrighted ©.