2015-08-14 15:51:00

संत पापा द्वारा अपने मित्र की बेटियों को बपतिस्मा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 अगस्त 2015 (सीएनए): संत पापा फ्राँसिस ने बोयनोस आयरेस के अपने पुराने मित्र लुकस स्कायरेर की दो बेटियों सिमोना और कारो को बपतिस्मा संस्कार प्रदान किया।

काथलिक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अर्जेंटिना के पत्रकार मरसेडस निरची ने कहा, ″समारोह सुन्दर एवं साधारण था, संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया तत्पश्चात् बैठक कमरे में काफी देर तक बातें कीं। 

उन्होंने कहा कि लुकस तथा उनकी धर्मपत्नी अन्ना से संत पापा पहले से परिचित हैं जो ‘अलामेदा’ न्यास के सक्रिय सदस्य हैं।  

मानव तस्करी तथा नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संघर्षरत ‘अलामेदा’  न्यास एक ऐसी संस्था है जो लातिनी अमरीका में विख्यात है जिसका संत पापा से हमेशा समर्थन किया है।

पत्रकार निमची ने कहा, ″सब कुछ जल्दी में एवं करीब पैसे के बिना हुआ।″ उन्होंने बतलाया कि समय के अभाव में रोम में उनके ठहरने हेतु जगह पाने में कठिनाई हो रही थी किन्तु स्वयं संत पापा ने उनके ठहरने का प्रबंध एक कॉन्वेंट में कर दिया।

बोयनोस आयरेस से रोम आये लुकस तथा उसका परिवार 5 से 10 अगस्त तक ठहरने के बाद वापस लौट गये।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.