2015-08-13 15:20:00

विविधता के प्रति सहिष्णुता और सम्मान का देश इंडोनेशिया


जकार्ता, बृहस्पतिवार, 13 अगस्त 2015 (एशियान्यूज़): वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने बुधवार 12 अगस्त को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में वहाँ के विदेश मंत्री रेत्रो मारसुदी से मुलाकात कर, अंतरधार्मिक सहअस्तित्व, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक सहयोग आदि पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा, ″वाटिकन लम्बे समय से इंडोनेशिया को एक अच्छा उदाहरण, शांति का आदर्श, अंतरधार्मिक सहअस्तित्व का स्थल तथा विभिन्न आस्था के लोगों के बीच आपसी समझदारी का गढ़ मानता आया है।″

आधे घंटे की बात-चीत में कार्डिनल ने वहाँ के लोगों की सराहना की जो एक-दूसरे की विविधता के प्रति सम्मान, सहिष्णुता और स्वीकृति की भावना का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ″ये भावनाएँ इंडोनेशिया को सचमुच एक अद्वितीय राष्ट्र रूप में प्रस्तुत करती हैं।″ 

उन्होंने कहा कि जिन देशों में ख्रीस्तीयों एवं मुस्लमानों के बीच तनाव की स्थिति है वहाँ एक दूसरे की विविधताओं को स्वीकार करने एवं उनके प्रति सम्मान की भावना अपनाने की आवश्यकता है उन्हें हर प्रकार की हिंसा एवं उतावलेपन को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन का यह दौरा सन् 1950 ई. के बाद वाटिकन राज्य की ओर से पहली अधिकारिक यात्रा  है।

इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्रो मारसुदी ने कहा कि वाटिकन शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु यथासंभव प्रयास कर रहा है जिनमें जकार्ता भी शामिल है। इसे परमधर्मपीठीय अर्बन विश्वविद्यालय तथा जकार्ता की इस्लामिक यूनिवर्सिटी के बीच साझेदारी द्वारा समझा जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.