2015-08-12 15:49:00

राष्ट्रीय चुनावों की तैयार हेतु धर्माध्यक्षों ने की कैथोलिक से अपील


मनीला, बुधवार, 12 अगस्त 2015 (ऊकान): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सभी लोकधर्मियों से अपील की है कि वे राजनीतिक व्यवस्था में सुसमाचार प्रचार की प्रेरिताई हेतु सक्रिय भाग लें।

फिलीपींस अगले वर्ष होने वाले चुनाव की तैयारी कर रहा है।

धर्माध्यक्षों ने कहा, ″वे किसी एक दल अथवा उम्मीदवार का समर्थन नहीं करते किन्तु काथलिक मूल्यों के आधार पर उनका चुनाव करते हैं जो सांप्रदायिकता के पक्षधर नहीं हैं।″

11 अगस्त को ″राजनीति में ख्रीस्त″ नामक सामाजिक-राजनीतिक चिंताओं में बयान पर उन्होंने लोगों को प्रोत्साहन दिया तथा धर्मप्रांतों में एक मंच तैयार करने की सलाह दी जिसमें सभी को सर्व सामान्य रूप से विवाद करने का अवसर प्राप्त होगा तथा लोग चुनाव हेतु उम्मीदवारों से परिचित हो पायेंगे।″

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सभा का आयोजन "वास्तविक निष्पक्षता, सच्चाई और उदारता की भावना से प्रेरित होकर की जानी चाहिए।"

धर्माध्यक्षों ने कहा कि इस पहल में किसी प्रकार का पूर्वाभास नहीं होना चाहिए किन्तु इसे शांति स्थापना का प्रयास एवं हिंसा को रोकने तथा चेतना जागृत करने का माध्यम माना जाना चाहिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.