2015-08-12 15:40:00

घाना में जीवन समर्थक रैली


घाना, बुधवार, 12 अगस्त 2015 (सीएनए): अकरा की राजधानी घाना में 8 अगस्त को करीब 1,000 लोगों ने जीवन समर्थक रैली में भाग लेकर, समस्त महाद्वीप में सभी के जीवन की रक्षा तथा भ्रूण हत्या के बहिष्कार पर जोर दिया।

काथलिक समाचार एजेंसी की अफ्रीकी पत्रकारों के अनुसार जुलूस के एक प्रतिभागी के बैनर में लिखा था, ″प्रत्येक व्यक्ति ईश्वर का प्रतिरूप है, भ्रूण हत्या बुराई है अतः इसे रोका जाना चाहिए।″ एक अन्य प्रतिभागी ने लिखा था कि जीवन एवं विश्वास का मूल्य अनन्त है।

गौरतलब है कि जीवन समर्थक जुलूस का आयोजन घाना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के तत्वाधान में किया गया था। जुलूस उन कार्यक्रमों का हिस्सा था जिसमें धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने 7 से 8 अगस्त तक भाग लेकर जीवन के सुसमाचार पर चिंतन किया। सम्मेलन ने जीवन के समर्थन एवं पारिवारिक मूल्यों को विशेष प्रोत्साहन दिया।

घाना धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उप-अध्यक्ष अंतोनी अदानुटी ने कहा, ″घाना तथा अन्य अफ़्रीक़ी देशों को पश्चिमी देशों के नैतिक मूल्यों के परिणामों से सीख लेकर दूसरे देशों की तरह गलत कदम उठाने से बचना चाहिए।″    

उन्होंने कहा कि घाना तथा अफ्रीका में हमारा मिशन है विश्व में जीवन की रक्षा करना और हम इस प्रेरिताई से इन्कार नहीं कर सकते।

सम्मेलन में जीवन समर्थक विषयवस्तु पर अन्य कई बातों पर भी विचार किया गया जिसमें जीवन समर्थक कार्यक्रम, प्राकृतिक परिवार नियोजन, दायित्व पूर्ण यौन संबंध तथा अफ्रीका में बढ़ रहे यौन आरोपण आदि प्रमुख थे।

न्याय एवं शांति के लिए बनी परमधर्मपीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने धर्माध्यक्षों का जीवन के समर्थन तथा पारिवारिक मूल्यों को प्रोत्साहन प्रदान करने के इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए उनकी सराहना की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.