2015-08-11 12:39:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने सदैव परिवार का किया समर्थन


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने पास रहते हुए तथा दूर से भी सदैव परिवार का समर्थन किया है। 

स्पानी दैनिक "एबीसी" को दी एक भेटवार्ता में सन्त पापा फ्राँसिस के भतीजे होसे इग्नासियो बेरगोलियो ने कहा कि उनके मामा यानि सन्त पापा फ्राँसिस ने सदैव परिवार को समर्थन दिया।

सन्त पापा फ्राँसिस के विषय में उन्होंने कहा कि वे एक बहुत ही उदार एवं सतर्क मामा हैं जो हमेशा अच्छी सलाह दिया करते थे।

होसे बेरगोलियो ने बताया कि अपनी परमाध्यक्षीय नियुक्ति की रात उन्होंने उनकी माताजी को फोन किया था और पूछा था कि वे कैसी हैं? और फिर कहा, "मैं मना नहीं कर सका।"

होसे बेरगोलियो ने बताया कि उनका परिवार एक धार्मिक परिवार है जिसमें प्रार्थना को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। वास्तव में, उन्होंने कहा, "हमारे नाना’नानी ने हमें प्रार्थना करना सिखाया तथा हमारे विश्वास को सुदृढ़ किया। उन्हीं के द्वारा ख्रीस्तीय विश्वास में पूरा परिवार परिपक्व हुआ। उन्हीं ने ख्रीस्तीय विश्वास को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित किया है।"

होसे बेरगेलियो ने यह भी बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने युवा काल में नाना नानी से कहा था कि वे चिकित्सा विज्ञान का अध्ययन करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "डॉक्टर बनने के बजाय मेरे मामा अब आत्माओं का उपचार कर रहे हैं।"     








All the contents on this site are copyrighted ©.