2015-08-11 12:22:00

राँचीः भगदड़ में 11 की मौत; अधिकारी हुए निलंबित


राँची, मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (सेदोक): झारखण्ड की राजधानी राँची से लगभग 300 किलो मीटर दूर, देवघर नगर के एक मन्दिर में भगदड़ मच जाने से कम से कम 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये हैं।

झारखंड उच्च न्यायालय ने भगदड़ का स्वत: संज्ञान लिया, जबकि राज्य सरकार ने ज़िले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

रविवार रात्रि भगदड़ उस समय मची जब लगभग एक लाख श्रद्धालु कतारबद्ध होकर विख्यात  बैद्यनाथ मन्दिर में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। 

हिंदू पांचाग के अनुसार 'श्रावण' के महीने के दौरान 30 लाख से अधिक लोग मंदिर में पूजा करने पहुँचते हैं। सोमवारों को श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख तक पहुँच जाती है।

प्रधान मंत्री ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे बहुत दुःखी थे। उन्होंने ट्वीट कियाः "झारखंड में मची भगदड़ में हुए जीवन को पहुँची क्षति से मैं दुःखी हूँ। दु:ख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थना मृतकों के परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी मैं मंगलकामना करता हूँ।"  

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

इस बीच, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबार दास के अनुसार रेपिड एक्शन फोर्स आर.ए.एफ. के अधिकारियों को सुरक्षा प्रबन्धन के लिये देवघर भेजा जा रहा है। झारखण्ड सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये क्षतिपूर्ति देने का भी ऐलान किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.