2015-08-11 12:26:00

नई दिल्लीः कारितास इन्डिया ने किया ग़ैरसरकारी अनुदान दरार को भरने का प्रयास


नई दिल्ली, मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): ग़ैरसरकारी संगठनों में धन घटने की समस्या के मद्देनज़र विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की इन्डिया शाखा ने, दक्षिण भारत में, एक कार्यशिविर का आयोजन किया।

29 से 31 जुलाई तक आन्ध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित कार्यशिविर में प्रतिभागियों ने विभिन्न ग़ैरसरकारी संगठनों में घटते अनुदान से सम्बन्धित चुनौती पर विशद विचार-विमर्श किया।

कारितास इन्डिया के वित्त प्रबन्धक के.आर. सेबास्टियन ने कहा कि हालांकि "भारत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में दक्षिण भारत आर्थिक विकास का अनुभव कर रहा है तथापि, यहाँ बहुत सी समस्याएं हैं जिनके लिये अनुदान जुटाना ज़रूरी है।"

उन्होंने कहा, "केरल में शराब से संबंधित मामलों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। इसके अतिरिक्त, आजकल के युवा शीघ्र विवाह करने को उत्सुक हैं जिससे तलाक के मामलों की उच्च दर भी राज्य में देखी जा रही है।"  

श्री सेबास्टियन ने कहा, "कारितास सहित अन्य समस्त ग़ैरसरकारी संगठनों को इन चुनौतियों के प्रति दाताओं को जागरुक करना होगा तथा भारत एवं विदेशों में भी नये दाताओं का लक्ष्य निर्धारित करना होगा।" 

उन्होंने कहा कि दाताओं की अपेक्षाओं पर सामयिक रिपोर्टिंग तथा बैठक इस कार्य में मदद प्रदान कर सकेगी और इस दृष्टि से कारितास इन्डिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.