2015-08-08 12:01:00

तिरुवनन्तपुरमः मानव तस्करी के संदिग्ध पुरोहित की पुलिस को तलाश


तिरुवनन्तपुरम, शनिवार, 8 अगस्त 2015 (ऊका समाचर): केरल में पुलिस ने बताया कि पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा के आयोजन की आड़ में नौ लोगों की जॉर्डन तस्करी के आरोपी एक काथलिक पुरोहित की तलाश तेज़ कर दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त जवाहर जनार्ध ने ऊका न्यूज़.कॉम को बताया कि त्रिवेन्द्रम लातीनी रीति  महाधर्मप्रान्त के पुरोहित फादर स्टानिसलाव थीसमास तथा टूर ऑपरेटर किरण मोहनन, 04 अगस्त को, उनके खिलाफ़ पुलिस में मानव तस्करी का मामला दर्ज़ होने के बाद से लापता हो गये हैं।

"पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम उनकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला तब दर्ज़ किया जब उसे सूचित किया गया कि ये दो व्यक्ति, तीर्थयात्री वीज़ा पर, नौ व्यक्तियों को नौकरी देने का वादा कर जॉर्डन ले गये थे।

जब फादर तीसमास तथा तीर्थयात्री पुनः केरल नहीं लौटे तब प्रवसन अधिकारियों ने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज़ की थी।  

पुलिस के अनुसार, एक प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीर्थयात्री जॉर्डन में काम कर रहे थे तथा फादर थीसमास 29 जून को दिल्ली लौट आये थे।

त्रिवेन्द्रम महाधर्मप्रान्त ने फादर थीसमास पर चल रही जाँच पड़ताल की पुष्टि की किन्तु किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इस बीच, पुलिस जॉर्डन गये तीर्थयात्रियों के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि फादर थीसमास तथा ट्रेवल एजेन्ट ने जॉर्डन में नौकरी का वादा कर, प्रत्येक तीर्थयात्री से 3,100 अमरीकी डॉलर लिये थे।   








All the contents on this site are copyrighted ©.