2015-08-07 12:12:00

तिरुवनन्तपुरमः पुरोहित की पिटाई के लिये साम्यवादियों ने की क्षमा याचना


तिरुवनन्तपुरम, शुक्रवार, 7 अगस्त 2015 (सेदोक): केरल में साम्यवादी पार्टी के नेताओं ने काथलिक पुरोहित फादर मैथ्यू कुन्नमपल्ली की पिटाई के लिये क्षमा याचना की है।

थोडूपूज़ा पुलिस के अनुसार साम्यवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने कोठामंगलम धर्मप्रान्त के पुरोहित फादर मैथ्यू कुन्नमपल्ली की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया था जिसके बाद फादर को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने 15 कार्यकर्त्ताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज़ कर ली है तथा पाँच को हिरासत में ले लिया है।

केरल राज्य की साम्यवादी पार्टी के नेताओं ने इस अप्रिय घटना के लिये माफी मांग ली है।

कोठामंगलम धर्मप्रान्त के प्रतिधर्माध्यक्ष जॉर्ज ओलियापुरम ने ऊका समाचार को बताया कि घायल पुरोहित एवं अन्य कलीसियाई अधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी नेता सी.वी. वर्गीज़ ने मांफी मांगी तथा आश्वासन दिया कि पुरोहित के विरुद्ध हिंसा ढाने वाले कार्यकर्त्ताओं पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है कि फादर मैथ्यू ने साम्यवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा सड़क बन्द करने के प्रयासों को रोकना चाहा था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.