2015-08-04 12:12:00

पियेत्राल्चीना के सन्त पियो के अवशेष वाटिकन में भक्ति के लिये


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार को घोषित किया कि पियेत्राल्चीना के सन्त पियो के अवशेष भक्ति के लिये वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष के दौरान आगामी 08 से 14 फरवरी तक प्रदर्शित किये जायेंगे।

नवीन सुसमाचार उदघोषणा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिज़ीकेल्ला ने सान जोवान्नी रोतोन्दो महाधर्मप्रान्त को एक पत्र लिखकर कहा है कि सन्त पापा फ्राँसिस की अभिलाषा है कि करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष के दौरान राख बुधवार के अवसर पर पियेत्राल्चीना के सन्त पियो यानि पाद्रे पियो के अवशेष श्रद्धालुओं के हितार्थ भक्ति के लिये प्रदर्शित किये जायें।

उन्होंने लिखा, "सन्त पापा ने यह इच्छा व्यक्त की है कि पियेत्राल्चीना के सन्त पियो के अवशेष करुणा को समर्पित वर्ष के राख बुधवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में प्रदर्शित किये जायें। इसी दिन सन्त पापा सम्पूर्ण विश्व में "करुणा के मिशनरियों" को प्रेषित कर उन्हें सुसमाचार प्रचार तथा पुनर्मिलन संस्कार द्वारा ख्रीस्त के साक्षी बनने का आदेश प्रदान करेंगे।"

महाधर्माध्यक्ष फिज़ीकेल्ला ने लिखा, "सन्त पियो के अवशेषों की उपस्थिति सभी मिशनरियों एवं पुरोहितों के लिये एक अनमोल चिन्ह होगा जो पाद्रे पियो जैसे अथक पापमोचक, धैर्यवान श्रवणकर्त्ता, धर्मवीर एवं पिता ईश्वर की करुणा के यथार्थ साक्षी के सराहनीय उदाहरण से स्वयं अपने मिशन के लिये बल एवं समर्थन प्राप्त कर सकेंगे।"        








All the contents on this site are copyrighted ©.