2015-08-03 10:44:00

तिरुवनन्तपुरमः काथलिक धर्मानुयायी केरल बंदरगाह परियोजना के विरुद्ध


तिरुवनन्तपुरम, सोमवार, 3 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): त्रिवेन्द्रम लातीनी रीति महाधर्मप्रान्त के काथलिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार विस्थापन से प्रभावित मछुओं के परिवारों के पुनर्वास का प्रबन्ध नहीं करेगी तो वे सरकार की विज़िन्झम बन्दरगाह परियोजना का जमकर विरोध करेंगे।

रविवार, 02 अगस्त को महाधर्मप्रान्त के सभी गिरजाघरों में धर्माध्यक्षों का प्रेरितिक पत्र पढ़ा गया जिसमें केरल सरकार से माँग की गई है कि वह उक्त परियोजना से प्रभावित मछुओं के परिवारों के लिये पुनर्वास पैकेज की घोषणा करे।

केरल की विज़िन्झम बन्दरगाह परियोजना को सन् 2011 में पर्यावरणीय दृष्टि से समस्यामुक्त घोषित कर दिया गया था। तथापि, पर्यावरण मंत्रालय के आयोग ने इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया था कि यदि परियोजना को आगे बढ़ाया जाता है तो इससे बन्दरगाह के इर्द-गिर्द जीवन यापन कर रहे मछुओं पर गहन प्रभाव पड़ेगा।

प्रेरितिक पत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है कि परियोजना के लिये समुद्री तट पर चार किलो मीटर की दीवार खड़ी की जायेगी जिससे क्षेत्र में पारम्परिक रूप से मछली पकड़नेवाले परिवारों के लोग अपनी जीविका के साधन खो देंगे तथा विस्थापित हो जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.