2015-08-01 10:05:00

मेक्सिको में धार्मिक शोभायात्रा में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा का शोकसन्देश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 अगस्त 2015 (सेदोक): मेक्सिको में एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान मारे गये लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त कर सन्त पापा फ्राँसिस ने एक शोक सन्देश प्रेषित किया है। 

मेक्सिको के ज़ाकाटेकास प्रान्त स्थित माज़ापिल नगर की सड़कों पर आयोजित एक धार्मिक शोभायात्रा में भाग ले रहे लोगों पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टकरा गया जिससे कम से कम 26 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है तथा अनेकानेक घायल हो गये हैं। स्थानीय समाचारों के अनुसार, शोभायात्रा पर आ गिरे ट्रक के ब्रेक्स फेल हो गये थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से ज़ाकाटेकास के धर्माध्यक्ष सिगफ्रीड नोरीगा बारचेल्लो को एक तार सन्देश प्रेषित कर कहा कि माज़ापिल नगर में घटी दुर्घटना का समाचार सुन सन्त पापा अत्यधिक दुःखी हैं जिसमें कई लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये हैं।

उन्होंने लिखा कि सन्त पापा "मृतकों की चिर शान्ति हेतु प्रार्थना अर्पित करते तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों के प्रति वे गहन संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना में उनके समीप रहने का आश्वासन देते तथा पुनर्जीवित ख्रीस्त में आशा को सदैव जीवित रखने के चिन्ह रूप में अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.