2015-08-01 09:56:00

नई दिल्लीः लिबिया में अपहृत चार भारतीयों में से दो रिहा


नई दिल्ली, शनिवार, 1 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): लिबिया में अपहृत चार भारतीय नागरिकों में से दो को रिहा कर दिया गया है जबकि दो अन्य अभी भी बन्धक रखे जा रहे हैं।

शुक्रवार को नई दिल्ली में अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि लिबिया के सिरते में अपहरण का शिकार बनाये गये दो भारतीयों को रिहा कर दिया गया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस विषय में ट्वीट कर जानकारी दीः "अगवा किये गये चार भारतीयों में से दो को रिहा कर दिया गया है – मैं प्रसन्न हूँ कि हम लक्ष्मीकान्त और विजयकुमार की रिहाई हासिल कर सके। दो अन्यों की रिहाई हेतु प्रयास जारी हैं।"    

अधिकारियों के अनुसार, लिबिया के सिरते में आतंकी संगठन आईएस द्वारा अगवा किए चार भारतीयों में से रिहा किये गये दो भारतीय रायचुर एवं बैंगलोर के निवासी हैं।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि त्रिपोली स्थित भारतीय कूटनैतिक मिशन के अनुसार 29 जुलाई को दो भारतीयों को मुक्त कराकर उन्हें सिर्ते यूनिवर्सिटी में लाया गया है। दो भारतीय अब भी आतंकियों के चंगुल में हैं। ये दोनों हैदराबाद के निवासी हैं।

अपहरण का शिकार बने चार भारतीय लिबिया में विश्वविद्यालयीन प्राध्यापक पद पर नौकरीरत थे तथा सिर्ते से 50 किलो मीटर की दूरी पर, त्रीपोली के रास्ते से भारत लौट रहे थे। इसी समय आतंकी संगठन आईएस ने इनका अपहरण कर लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.