2015-07-31 17:52:00

करुणा वर्ष के लिये कार्यक्रमों की घोषणा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 31 जुलाई, 2015 (सेदोक,वीआर) नये सुसमाचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति ने आगामी वर्ष मनाये जाने वाले ‘करुणा वर्ष’ के लिये संत पापा के कई कार्यक्रमों की जानकारी दी है।

कार्यक्रम के अनुसार करुणा वर्ष का आरंभ मरिया के निष्कलंक गर्भागमन महोत्सव के दिन 8 दिसंबर, 2015 को किया जायेगा। इसी दिन संत पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार को खोला जायेगा।

कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर अर्थात् आगमन के तीसरे रविवार को संत जोन लतेरान महागिरजाघर का पवित्र दरवाज़ा को खोला जायेगा। और इसी दिन पूरे विश्व के महागिरजाघरों के द्वारों को भी खोलने की विधि सम्पन्न की जायेगी।

करुणा वर्ष के जुबिली समारोह के लिये बनाये गये कार्यक्रमों में 10 फरवरी 2016 को पड़नेवाले राखबुध को करुणा के मिशनरियों को भेजा जाना और पोलैंड के कराकोव में 26 से 31 जुलाई तक विश्व युवा दिवस मनाना भी शामिल है।

विदित हो अगले विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु है, ‘धन्य हैं वे जो दयालु हैं उनपर दया की जायेगी। " (संत मत्ती 5,7)

नये सुसमाचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति जुबिली वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि करुणा वर्ष में विभिन्न दल के लोगों के लिये भी कई कार्यक्रम बनाये गये हैं। इसमें समर्पित लोगों के लिये, युवाओं, बच्चों, और धर्मप्रचारकों के लिये भी कार्यक्रम शामिल हैं।

करुणा वर्ष की जुबिली के दौरान ही रोजरी की माता मरिया की यादगारी में समारोह के बाद वाले शनिवार और रविवार को ‘मरियन जुबिली’ मनायी जायेगी। जुबिली का समापन 20 नवम्बर रविवार को ख्रीस्त राजा महोत्सव के साथ सम्पन्न हो जायेगा।। 








All the contents on this site are copyrighted ©.