2015-07-30 11:29:00

वाटिकन सिटीः आऊशविट्स के स्मरणार्थ जारी होंगे डाक टिकट


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 30 जुलाई सन् 2015 (सेदोक): वाटिकन के डाक टिकट एवं सिक्का कार्यालय ने घोषणा की है कि आगामी 02 सितम्बर को आऊश्विट्स नज़रबन्दी शिविर को मुक्त किये जाने की 70 वीं बरसी तथा इसकी यादगार में स्थापित विशिष्ट दिवस के दसवें वर्ष के उपलक्ष्य में एक एरोग्राम जारी किया जायेगा।   

बुधवार को वाटकिन द्वारा प्रकाशित एक विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई।

02 सितम्बर को जारी किये जानेवाले एरोगेराम के बाईं ओर आऊशविट्स नज़रबन्दी शिविर की तस्वीर पर प्रताड़ितों एवं मृतकों के आदर में एक गुलाब का फूल दर्शाया गया है। साथ ही एक जलती हुई मोमबत्ती दर्शायी गई है ताकि भावी पीढ़ियों तक यह सन्देश पहुँचाया जा सके कि जो कुछ हुआ उसकी स्मृति सदैव ताज़ी रखी जाये जिससे फिर कभी इस तरह के भयावह कृत्य न किये जायें।     

बुधवार को प्रकाशित विज्ञप्ति में यह भी सूचना दी गई कि 02 सितम्बर को आऊशविट्स के एरोग्राम सहित वाटिकन डाक टिकट कार्यालय द्वितीय वाटिकन महासभा के समापन की 50 वर्षगाँठ  के उपलक्ष्य में चार पोस्ट कार्ड्स जारी करेगा। स्मरण रहे कि सन्त पापा जॉन 23 वें के परमाध्यक्षीय काल में सन् 1962 से 1965 ई. तक द्वितीय वाटिकन महासभा सम्पन्न हुई थी। इन पोस्टकार्डों पर महासभा में घोषित चार प्रमुख संविधानों को दर्शाया गया है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.