2015-07-29 12:17:00

नई दिल्लीः चतुर्वेदी और गुप्ता को मैगसायसाय पुरस्कार


नई दिल्ली, बुधवार, 29 जुलाई सन् 2015 (ऊका समाचार): नई दिल्ली ऑल इन्डिया इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सस (एम्स) के पूर्व चीफ विजिलंस ऑफिसर (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी और ग़ैरसरकारी न्यास "गूंज" के संस्थापक अंशु गुप्ता रामोन मैगसायसाय पुरस्कार के लिये मनोनीत किये गये हैं।

एम्स  में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद से पूर्व सीवीओ संजीव चतुर्वेदी का नाम सुर्खियों में रहा है तथा "गूंज" के संस्थापक अंशु गुप्ता ने अपने ग़ैरसरकारी न्यास के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित बेघर एवं विस्थापितों के पुनर्वास हेतु सराहनीय कार्य किया है।

भारत की इन दो प्रतिभाओं के अतिरिक्त, लाओस में हस्तशिल्प सहकारी संस्था की निर्देशिका कॉमली चैन्टवॉन्ग, म्यानमार के फिल्म अभिनेता और निर्देशक जॉव थू तथा फिलीपिन्स की नृत्यांगना लिगाये फेरनानदो को भी इस वर्ष के मैगसायसाय पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।   

फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रामोन मैगसायसाय की याद में रामोन मैगसायसाय पुरस्कार एशिया के उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जो अपने कार्यक्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.