2015-07-25 16:36:00

हिंसक आक्रमण से आहत बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन


लाहौर, शनिवार, 25 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान में ‘योहानाबाद परियोजना’ ने सेसिल चौधरी एवं आइरिस न्यास तथा पाकिस्तान की नयी पीढ़ी के साथ मिलकर बच्चों के लिए 12 जून से 14 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया है।

ग्रीष्मकालिन शिविर में लाहौर के अधिकतर ख्रीस्तीय बच्चे भाग ले रहे हैं जो मार्च महीने में गिरजाघरों में हिंसक आक्रमण के शिकार हुए थे। आक्रमण के कारण बच्चों एवं उनके परिवारों में अब भी दहशत बनी हुई है विशेषकर, बच्चों में।

एशियान्यूज़ के अनुसार यह पहल उन बच्चों को मदद करने के ख्याल से लिया गया है जिन्हें गिरजाघरों में हुए हिंसक आक्रमण के कारण मानसिक आघात हुए हैं।

स्वयंसेवकों के एक दल की मदद से बच्चों एवं युवाओं को खेल, सामाजिक समस्याओं पर बहस, कला, संगीत, अभिनय तथा भाषण आदि पर प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग विषय चुने गये हैं। उन्हें सिद्धांत और व्यावहारिक दोनों प्रकार की शिक्षाएँ दी जा रही हैं। इस दौरान उन्हें विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं ऐतिहासिक स्थलों का भी दर्शन कराया जायेगा।

सेसिल चौधरी एवं आइरिस न्यास के अध्यक्ष मिखाएल चौधरी ने एशियान्यूज़ से कहा, ″योहनाबाद परियोजना मानसिक रूप से आहत बच्चों में आशा एवं विश्वास जगाने हेतु मदद करने के लिए एक सुन्दर प्रयास है।″ उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को शांतिमय बनाने हेतु कठिन परिश्रम करते हैं जो उसे सामाजिक एवं धार्मिक भेदभाव, सांप्रदायिक चरमपंथ और मानव गरिमा के उल्लंघन से परे जाने मदद करता है।  

शांति एवं मानव विकास संगठन के निर्देशक सुनील मलिक का मानना है कि बच्चों की क्षमताओं का विकास करने से उन्हें मानसिक आघात से उबरने में जल्द मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ″यह अत्यन्त आवश्यक है कि उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया जाए जिन्हें गिरजाघर में आक्रमण के समय अपने प्रिय जनों को खोने के कारण गहरा सदमा हुआ है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.