2015-07-24 16:30:00

कार्डिनल तागलेः संत पापा ने कहा कि कलीसिया का भविष्य एशिया में है


बैंगलोर, शक्रुवार 24 जुलाई 2015 (एशिया न्युज़)  संत पापा फ्रांसिस ने कहा "कलीसिया का भविष्य एशिया में है"। संत पिता ने उक्त बात कार्डिनल लुइस अन्तोनियो तागले को एक व्यक्तिगत साक्षात्कार में कही। फलीपिनो कार्डिनल ने इस बात का जिक्र बैंगलोर के एक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में किया, जो दक्षिण भारत के दर्शनशस्त्र, ईशशस्त्र और धर्मविधान की ओर से किया गया था।   

58 वर्षीय कार्डिनल तागले वर्तमान में अन्तरराष्ट्रीय करितास और काथलिक बाइबिल संघ के प्रधान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने संत पापा से मुलाकात कर यह अग्रह किया था कि उन्हें इन कामों से मुक्त किया जाए परन्तु संत पापा ने उनके अग्रह को यह कहते हुए अस्वीकार किया कि इस पद पर उन्हें एक एशियन की अवश्यकता है क्योंकि कलीसिया का भविष्य एशिया में है।

संत पापा ने कार्डिनल तगले से कहा कि "एक कार्डिनल ने लिए यह एक सम्मान की बात नहीं है। लेकिन निश्चय ही यह बड़ी जिम्मेदारी है, एक बड़ा काम है।"  

कार्डिनल ने अपने संबोधन में उपस्थित धर्म समाजियों से कहा, "दुःख-दर्द के स्थल कलीसिया में गुरुत्वाकर्षण का केंद्र बन गए हैं  अतः हमें अपने उतरदियत्वों को बहुत गंभीरता से लेना है। " उन्होंने यह भी कहा, "हम एशिया की कलीसिया अपने उतरदियत्व का निर्वाहन गम्भीरता से कर विश्व कलीसिया को अपने विचार-मंथन, अनुसंधान और व्यवाहारकुशलता की सेवा दे सकते हैं








All the contents on this site are copyrighted ©.