2015-07-23 15:56:00

करुणा की जयन्ती वर्ष में संत पापा के कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 जुलाई 15 (सीएनए): संत पापा फ्राँसिस रोम में करूणा के विशेष जयन्ती वर्ष पर 12 प्रमुख घटनाओं का संचालन करेंगे।

काथलिक समाचार एजेंसी के अनुसार 19-21 जनवरी 2016 को सभी कर्मचारियों के लिए तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 21 जनवरी को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में संत पापा उनसे मुलाकात करेंगे।

13 फरवरी 2016 को संत पापा फ्राँसिस, संत पेत्रुस महागिरजाघर में ‘पाद्रे पियो प्रार्थना दल’ को सम्बोधित करेंगे। यह एक ऐसा अवसर होगा जब संत पापा करुणा के सभी मिशनरियों को धर्मशिक्षा देने एवं मेल-मिलाप संस्कार हेतु अभिषेक प्रदान कर विभिन्न स्थानों में प्रेषित करेंगे।

22 फरवरी को संत पेत्रुस के सिंहासन के पर्व पर संत पापा परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के सदस्यों, वाटिकन सरकार तथा परमधर्मपीठ से संलग्न संस्थाओं के साथ जयन्ती वर्ष मनायेंगे।

3 अप्रैल दिव्य करुणा रविवार को संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे, इसके पूर्व संध्या को वे जागरण प्रार्थना का भी संचालन करेंगे।

युवाओं के लिए करूणा वर्ष की जयन्ती 23 अप्रैल को आयोजित की गयी है इस अवसर पर संत पापा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण युखरिस्त बलिदान अर्पित करेंगे।

उपयाजकों के लिए जयन्ती का उत्सव 27 से 29 मई तक आयोजित की गयी है। 28 मई को वे पवित्र संस्कार की आराधना, पाप स्वीकार तथा तीर्थयात्रा करेंगे तत्पश्चात् 29 मई को संत पापा उनके लिए पावन ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे।

पुरोहितों के लिए जयन्ती 1 से 3 जून तक रखा गया है जिसमें 3 जून को संत पापा उनके लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

10 स 12 जून तक बीमार एवं विकलांग लोगों के लिए जयन्ती है जिसमें 12 जून को संत पापा पवित्र मिस्सा पूजा करेंगे। 2 – 4 सितम्बर को करुणा के स्वयंसेवकों एवं प्रचारकों के लिए जयन्ती महोत्सव।

7-9 अक्तूबर को माता मरिया के नाम पर जयन्ती मनायी जायेगी। 4 मार्च एवं 5 मई को विशेष जागरण प्रार्थना एवं पश्चाताप की धर्मविधि का अनुष्ठान किया जाएगा।

ज्ञात हो कि करूणा की जयन्ती वर्ष का उद्घाटन निष्कलंक गर्भागमन के महापर्व 8 दिसम्बर को किया जाएगा तथा इसका समापन 20 नवम्बर 2016 को ख्रीस्त राजा महापर्व के साथ समाप्त हो जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.