2015-07-23 16:28:00

आसिया बीबी की फांसी की सज़ा पर रोक


लाहौर, बृहस्पतिवार, 23 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई महिला आसिया बीबी की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है।

ईशनिंदा का आरोप लगाए जाने के बाद आसिया बीबी पिछले पांच सालों से मौत की सज़ा का इंतज़ार कर रही हैं। अब वो अपनी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील कर सकेंगी। हालांकि सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है।

राष्ट्रीय सद्भाव के पूर्व संघीय मंत्री एवं ऑल पाकिस्तान अल्पसंख्यक गठबंधन के नेता पौल भट्टी ने 22 जुलाई को एशियान्यूज़ से कहा, ″हम आश्वस्त हैं तथा ये उम्मीद करते हैं कि निकट भविष्य में वे मुक्त कर दी जायेंगी।″ उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल उसी के लिए सकारात्मक एक कदम है किन्तु उन सभी लोगों के लिए भी जो ईश निंदा कानून के शिकार हैं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम न्यायालय ने किसी बाह्य कारणों से प्रभावित होकर ऐसा नहीं किया है किन्तु कानून के आधार पर निर्णय दिया है। यह सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईश निंदा के मुद्दे पर कभी ग़लत काररवाई नहीं की है अतः सकारात्मक परिणाम की ही आशा है।

विदित हो कि 50 वर्षीय ख्रीस्तीय आसिया बीबी 5 बच्चों की माँ है जिसके ऊपर एक मुस्लिम महिला के साथ बातचीत के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

 असिया बीबी 19 जून सन् 2009 ई. को गिरफ्तार की गयी थीं तथा नवम्बर 2010 को उन्हें मृत्यु दण्ड की सज़ा सुनाई गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.