2015-07-20 16:25:00

वीरोचित गुण की घोषणा के लिये आज्ञप्ति


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 जुलाई, 2015 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा फ्राँसिस ने पिछले बृहस्पतिवार 16 जुलाई को संत प्रकरण के लिये बनी संघ के प्रीफेक्ट कार्डिनल अन्जेलो अमातो एस.वी.डी. से मुलाक़ात ती और संघ को कई लोगों के  वीरोचित गुण (हिरोइक वर्च्यू) की घोषणा करने की आज्ञप्ति के लिये अधिकृत किया।

वीरोचित गुण के लिये जिनके नामों को घोषणा हुई उनमें संत बासिल महान संघ के ईशसेवक अन्द्रेय शेपटिटस्की, वेरोना के धर्माध्यक्ष ईशसेवक जियुसेप्पे कर्रारो, सिस्टर्स सर्वन्टस ऑफ़ द लॉर्ड ऑफ़ मर्सी धर्ममसमाज के संस्थापक ईशसेवक अगोस्तिनो रमिरेज प्रमुख हैं।

संत पापा ने फ्राँसिस्कन सिस्टर्स ऑफ़ सेक्रेड हार्ट की संस्थापिका ईशसेविका रिफुजियो एग्वीलार तोर्रेस, कोन्ग्रेगेशन ऑफ़ द मिशनरिस ऑफ़ द सेक्रेड हार्टस ऑफ़ जीज़स एंड मेरी की संस्थापिका ईशसेविका मरिया तेरेसा दुपोई बोर्देस, इन्स्टीट्यूट ऑफ़ दे रूरल कटेकिस्ट सिस्टर्स ऑफ़ द सेक्रेड हार्ट की संस्थापिका ईशसेविका एलिसा मिचेली और कोन्ग्रेगेशन ऑफ़ द सर्वन्ट ऑफ़ सेंट जोसेफ की संस्थापिका ईशसेविका इसाबेल्ला मेन्डेज़ हेर्रेरो को भी संत पापा ने उनके वीरोचित गुणों के घोषणा की आज्ञप्ति जारी के लिये अधिकृत किया।   

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.