2015-07-20 18:10:00

विशप ने रमजान के अंत में मुस्लिम भाई बहनों से भेंट की


हैदराबाद, सोमवार, 20 जुलाई 2015 (एसियान्यूज़) : रमजान, उपवास और प्रार्थना के इस्लामी पवित्र महीने के अंत में, हैदराबाद के धर्माध्यक्ष ने मुस्लिम भाई- बहनों से मुलाकात कर उनकी खुशी में सहभागी हुए।

मुलाकात 14 जुलाई को रमजान के 27 वें दिन सम्पन्न हुआ जो मुसलमानों की परम्परा के अनुसार "भाग्य की रात " के रूप में जाना जाता है। इसी दिन अल्लाह ने पैगंबर मुहम्मद को कुरान के पहले छन्द का खुलासा किया था।

नये धर्माध्यक्ष के अथक प्रयास से यह आयोजन सफल रहा जहाँ दोनों समुदाय के सरकारी अधिकारियों, धर्मगुरूओं, मित्रों और अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों ने भाग लिया।

दैनिक उपवास के खुशनुमे पल की समाप्ति एक छोटी प्रार्थना द्वारा की गयी, इसके बाद माननीय शुखारूदीन समसोन ने मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉन लुईस तौरान द्वारा प्रेषित संदेश का पाठ किया।

संदेश की विषयवस्तु थी, ‘अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा का मुकाबला मिलकर करें।‘

उपस्थित तमाम लोगों ने कार्डिनल के संदेश के प्रति अपनी खुशी जाहिर की और फिर मुख्य बिन्दुओं पर विचार-मंथन किया। सभी इस बात पर सहमत हुए कि दुराचार रोकने के लिए हर मनुष्य की एकता, सहिष्णुता और दूसरों को स्वीकार करने की ज़रूरत है।

मुस्लिम गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं ने ईद-उल-फितर के अवसर पर पोप फ्राँसिस की शुभकामनाओं के प्रति अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद में रमजान के अवसर पर अंतरधार्मिक वार्ता की यह पहली बैठक थी।  उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सहयोग को मजबूत करने हेतु सभी कार्य करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.