2015-07-17 16:34:00

रिश्तों को बचाने का दायित्व सबका


मनीला, शुक्रवार 17 जुलाई, 2015 (वीआर, अंग्रेजी) कारितास इन्टरनैशनालिस के अध्यक्ष फिलीपीन्स की राजधानी मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो तागले ने हाल में प्रकाशित संत पापा के दस्तावेज़ ‘लौदातो सी’ (तेरी महिमा हो) के पर कारितास फेडेरेशन को एक पत्र लिखा है।

कार्डिनल ने कहा, " संत पापा फ्राँसिस ने लौदातो सी के द्वारा प्रत्येक मानव प्राणी को पूरी दुनिया की सुरक्षा तथा ईश्वर और मानव परिवार के साथ उसके संबंध की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी है।"

उन्होंने कहा, ‘लौदातो सी’ में संत पापा ने हमें इस बात की याद दिलायी है कि हम उपभोग करने की प्रवृत्ति के स्थान में बलिदान करने, लालच की जगह में उदारता और बरबाद करने की प्रवृत्ति की जगह में बाँटने के मनोभाव को स्थान दें।"

उन्होंने कहा, "हम चाहिये कि हम देना सीखें, छोड़ देना नहीं। हम इस बात के लिये बुलाये गये हैं कि हम उन सब बातों से मुक्त हो जायें जो भारी, नकारात्मक और बर्बाद करनेवालीं है और विश्व परिवार के साथ वार्ता करना आरंभ करें।"   

कार्डिनल ने कारितास कार्यकर्त्ताओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा, "कार्यकर्त्ता लोगों में सहयोग की भावना भरें, गंदी गलियों में रहते हुए भी कारितास ऐसे गरीबों की जो जलवायु परिवर्तन के कारण पस्त लोगों की मर्यादा के लिये कार्य करना जारी रखें।"

 

मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तागले ने कहा, "मानव परिवार के रूप में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वे पर्यावरण क्रांति का हिस्सा बने।"

उन्होंने कहा, "हम विभिन्न संगठनों के बीच अपने रिश्ते को मजबूत करें, जो स्रोत हैं उसका उपयोग करें, सूचना और सहयोग साक्षा करें और इस बात का साक्ष्य दें कि नेक दिल के लोगों के प्रयास से आशा बरक़रार रह सकती है।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.