2015-07-16 18:27:00

संत पापा ने संत जोन बॉस्को की दो सौ वीं जयन्ती पर शुभकामनाएँ दीं


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 जुलाई 2105 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 16 जुलाई को सलेशियन धर्मसमाज के संस्थापक संत जोन बॉस्को की दो सौवीं जयन्ती पर धर्मसमाज के शीर्ष डॉन अंजेल फर्नांडेस अर्तिमे को एक संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएँ अर्पित की।

उन्होंने संदेश में कहा कि इतालवी संत जोन बॉस्को एक युवा पास्टर थे जिन्होंने युवाओं की शिक्षा एवं आध्यात्मिक विकास का आदर्श प्रस्तुत किया विशेषकर, आधुनिक युग के हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए।

संत जॉन बोस्को के पर्व 24 जून को लिखे अपने पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने ट्यूरिन शहर में माता मरिया ख्रीस्तीयों की सहायिका को समर्पित महागिरजाघर में सलेशियन परिवार के साथ अपनी मुलाकात की याद की जहाँ 19 वीं सदी के संत जॉन बोस्को का दफन हुआ था।

उन्होंने लिखा कि इटली के उत्तरी शहरों में संत जॉन बोस्को ग़रीब बच्चों तथा युवाओं की मदद करते थे। संत पापा ने कहा कि दुनिया का महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है किन्तु युवाओं की आकांक्षाएँ अब भी पूर्ण नहीं हो पायी हैं।

संत पापा ने कहा कि सलेशियन परिवार संप्रेषण के नये साधनों के प्रयोग द्वारा शिक्षा के विकास को आगे बढ़ा रही है विशेष कर, हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों एवं अन्याय के शिकार लोगों की मदद कर रही है। उन्होने कहा कि सलेशियन आज युवाओं को सुनते हैं तथा उन्हीं की भाषाओं में बोलते हैं जिसे युवा समझ सकें।

संत पापा ने सलाह देते हुए कहा कि शिक्षक सामाजिक नेटवर्क का संचालन करें जो धर्म एवं मानव जीवन की गहराई से युवाओं के विचारों को आकार प्रदान करेगा। संत पापा ने सलेशियन परिवार के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि युवाओं को स्वैच्छिक काम, मानव प्रतिष्ठा तथा काम के मूल्यों के प्रति प्रोत्साहन दिया जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.