2015-07-16 16:42:00

भारतीय धर्माध्यक्षों ने गोदावरी भगदड़ में मरे 27 तीर्थयात्रियों के लिए प्रार्थना की


मुम्बई, बृहस्पतिवार, 16 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ ″मैं आशा करता तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे अपनी दया से दुःखित परिवारों को सांत्वना दें तथा दुःखद घटना को स्वीकार कर पाने की शक्ति प्रदान करें।″ यह प्रार्थना विशाखापटनम के धर्माध्यक्ष प्रकाश माल्लावारापू ने आंध्रप्रदेश में 14 जुलाई को गोदावरी में उत्सव मनाने के समय हुई हादसा से मारे गये लोगों एवं उनके परिवार वालों लिए की।

विदित हो कि महापुष्कराम महोत्सव के लिए हज़ारों की संख्या में हिन्दू भक्त नदी में स्नान करने आये थे। गोदावरी नदी के तट पर आयोजित होने वाला यह 12 दिवसीय मेला मंगलवार को ही शुरू हुआ है। यह आयोजन 144 वर्षों में एक बार होता है। मंगलवार प्रातः गोदावरी महापुष्कर मेले के आरम्भ होने के कुछ ही घण्टों बाद अचानक भगदड़ मच जाने के कारण 27 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

विशाखापटनम के धर्माध्यक्ष प्रकाश मल्लावारापू ने कहा, ″हमारा हृदय घटना के शिकार लोगों के परिवार वालों की ओर जाता है। दुर्घटना का कारण कुछ रहा हो किन्तु धार्मिक उत्सव के समय 27 लोगों को खो देना अत्यन्त दुखद तथा खेदजनक है।″

हिन्दुओं का विश्वास है कि गोदावरी महापुष्कराम पवित्र नदी में प्रति 12 वर्षों में पुष्का भगवान का अवतरण होता है।

घटना घाट कोटागुम्मान में उस समय घटी जब पहले लाईन के दर्जन भर लोग गेट खुलते ही गिर गये थे।

ग़ौरतलब है कि त्यौहार के प्रथम दिन स्नान करना अत्यन्त शुभ माना जाता है अतः नदी में स्नान करने का अवसर पाने हेतु लोगों में होड़ लगी थी।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.