2015-07-16 16:18:00

काथलिकों द्वारा विद्यार्थियों की मदद


हो ची मिनह, बृहस्पतिवार, 16 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ वियतनाम की काथलिक संस्थाएँ, संगठन तथा युवा स्वयंसेवक दल अपने शहर एवं आठ अन्य प्रांतों के विद्यार्थियों की मदद कर रहे हैं।

करीब 1,58,000 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो उन्हें नये शैक्षणिक वर्ष में हो ची मिनह शहर के विश्व विद्यालय में दाखिला लेने हेतु अवसर प्रदान करेगा।

मदद के तौर पर ये संस्थाएँ एवं स्वयंसेवक दल विद्यार्थीयों को रहने के लिए जगह एवं परीक्षा की तैयारी कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

हो ची मिनह शहर के पेडागोगिकल विश्वाविद्यालय में अध्ययनरत एक स्वयंसेवक नगुएन थहन ने एशयान्यूज़ से कहा, ″मैं प्रथम वर्ष का छात्र हूँ और स्वयं सेवकों के एक दल के साथ मैं शहर में पहुँचे 70 विद्यार्थियों की मदद कर रहा हूँ।″  

उन्होंने कहा, ″मैं इस काम से अत्यन्त खुश हूँ। हम उन्हें सलाह देते तथा हो ची मिनह का नाक्शा देते हैं। हम उनके लिए मुफ्त में बस टिकट उपलब्ध कराते तथा सस्ते हॉटेल की तलाश करने में भी सहायता करते हैं।

एशियान्यूज़ के अनुसार जुलाई के आरम्भ से लेकर अभी तक काथलिक संसंठनों ने करीब 75 000 विद्यार्थियों के लिए सस्ते आवास का प्रबंध करने एवं करीब 10,000 लोगों को मुफ्त आवास प्राप्त कराने में मदद की है।

वियेतनाम में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्व विद्यालय की शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है जबकि परीक्षाओं में पास करने हेतु कई लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

काथलिक संस्था करीतास सियोन तथा शहर की कई पल्लियाँ भी विद्यार्थियों को नैतिक सहयोग दे रही हैं तथा उनकी क्षमताओं के विकास हेतु अवसर प्रदान कर उनमें साहस का संचार कर रही हैं। उन्होंने करीब 7000 विद्यार्थियों के लिए मुफ्त आवास का प्रबंध किया है।

नाम हाई के स्थानीय गिरजाघर में 295 विद्यार्थियों एवं 65 अभिभावकों को शरण प्रदान किया गया है।

क्वांग ने कहा, ″जब मैं और मेरी बेटी बस से उतरे तो हम ज़रा चिंतित थे किन्तु जैसे ही हम नाम हाई पल्ली पहुँचे हमारी चिंता दूर हो गयी क्योंकि लोगों ने हमें मित्र की तरह स्वीकार किया।″

गणित के शिक्षक नगो बाओ चाओ ने कहा, ″वियेतनाम में शिक्षा प्रणाली को समाज तथा सरकार का समर्थन प्राप्त नहीं है। प्रत्येक वर्ष अभिभावक हज़ारों डॉलर खर्च करते हैं किन्तु स्कूल प्रणाली सही नहीं है।″

 








All the contents on this site are copyrighted ©.