2015-07-15 12:19:00

सन्त पापा फ्राँसिस के पर्यावरण सन्देश के प्रचार में जुटे दिल्ली के बच्चे


नई दिल्ली, बुधवार, 15 जुलाई 2015 (ऊका समाचार): पर्यावरण की सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन पर सन्त पापा फ्राँसिस के आह्वान को समर्थन देते हुए नई दिल्ली के बच्चे सड़कों पर निकल पड़े।

ऊका समाचार.कॉम से कल्पना सिंह ने कहा, "लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने की आवश्यकता की अवहेलना कर देते हैं। मेरी आशा है कि वे इस विषय में कहे सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों पर ध्यान देंगे।"   

कल्पना उन 7 से 12 वर्ष के बच्चों में से थी जिन्होंने 12 जुलाई को भारी वर्षा के बावजूद, चेतना जागरण हेतु, नई दिल्ली की सड़कों पर रंगबिरंगी छत्रियाँ तथा विशाल बैनर लेकर नृत्य प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनकारी दीपक ने ऊका समाचार.कॉम से कहा कि वह विश्व में नित्य बढ़ते प्राकृतिक प्रकोपों के प्रति चिन्तित है। उसने कहा, "हमने धरती माँ को क्षति पहुँचाई है और इसके सुधार का प्रयास हमें ही करना होगा। इस काम को हम जितना जल्दी करें उतना ही उचित है।"

हाल ही में सन्त पापा फ्राँसिस का विश्व पत्र "लाओदातो सी" प्रकाशित हुआ है। यह विश्व पत्र धरती के प्रत्येक व्यक्ति को सम्बोधित है, उसमें सन्त पापा ने "धरती माँ एवं बहन" की इस संकटपूर्ण स्थिति के लिये मनुष्य के लोभ को ज़िम्मेदार ठहराया है।

सन्त पापा फ्राँसिस ने इसमें लिखा हैः "हमारी यह बहन अब हमें पुकार रही है क्योंकि धरती को ईश्वर से मिले संसाधनों का ग़ैरज़िम्मेदाराना उपयोग एवं दुरुपयोग कर हमने उसे क्षति पहुँचाई है।" 

नई दिल्ली का प्रदर्शन "पोप 4 प्लानेट" शीर्षक के अन्तर्गत आरम्भ अभियान का हिस्सा है जिसका आयोजन विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की भारतीय शाखा, कारितास इन्डिया के तत्वाधान में किया गया है।

इस प्रदर्शन के उपरान्त 250 से अधिक लोगों ने, आगामी नवम्बर माह में पेरिस में आयोजित  जलवायु शीर्ष सम्मेलन में भाग लेनेवाले विश्व के नेताओं के नाम एक याचिका पर हस्ताक्षर कर उनसे आग्रह किया है कि वे जलवायु परिवर्तन की ज़िम्मेदारी लें तथा उसे नियंत्रित करने के लिये ठोस कदम उठायें।            








All the contents on this site are copyrighted ©.