2015-07-04 16:33:00

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित


कास्तेल गंदोल्फो, शनिवार, 4 जुलाई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ रोम परिसर में कास्तेल गादोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में क्रैकोव स्थित संत पापा जॉन पौल द्वितीय को समर्पित परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय तथा संगीत अकादमी ने ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।

इस अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने पौलैंड के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल स्टानिसलाव डिविट्स तथा विश्व विद्यालय एवं संगीत अकादमी के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें महान संत जॉन पौल द्वितीय के घर पोलैंड के क्रैकोव के साथ घनिष्ठता से जोड़ दिया है ″क्योंकि उनके बिना मेरे आध्यात्मिक एवं ईश शास्त्रीय ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने अपने जीवन से यह उदाहरण दिया कि विश्वास को आनन्द एवं अधिक भक्ति के साथ मनाने के लिए भक्तिमय संगीत तथा धर्मविधि दोनों साथ-साथ चलते हैं।″  

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने संगीत के उद्गम के मुख्य तीन स्रोतों की चर्चा करते हुए कहा कि ये प्रेम, दुःख तथा ईश्वर से मिलन है।

जब व्यक्ति प्रेम किये जाने का अनुभव करता है मृत्यु अथवा जीवन के दुःखों से होकर गुजरता है तथा उसकी मुलाकात ईश्वर से होती है तो यह उसके हृदय को स्पर्श करता है और वहीं से संगीत का उद्गम होता है।

उन्होंने कहा कि संगीत की गुणवत्ता भी इन्हीं तीन बातों की गहराई पर निर्भर करती है। संत पापा ने समारोह के सभी प्रतिभागियों को संगीत की सेवा द्वारा विश्वास को सुन्दर बनाने के कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.