2015-07-03 16:24:00

हांगकांग काथलिकों ने सार्वभौमिक मताधिकार की मांग हेतु प्रार्थना की


हांगकांग, शुक्रवार, 3 जुलाई  2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ हांगकांग के ख्रीस्तीयों ने बुधवार को वास्तविक सार्वभौमिक मताधिकार और शहर के निवासियों के लिए ज़ीने के बेहतर मानक की मांग हेतु आयोजित जुलूस में 48 हज़ार नागरिकों के साथ शामिल होने के पूर्व प्रार्थना में भाग लिया।

हांगकांग की संप्रभुता का चीन को स्थानांतरण किये जाने की 18 वीं वर्षगाँठ पर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। प्रदर्शन में नागरिक मानवाधिकार मोर्चा, धार्मिक, महिलाओं, राजनीतिक दलों और नागरिक समूहों ने केन्द्रीय सरकार के कार्यालय की ओर विक्टोरिया पार्क तक जुलूस में भाग लिया।

उनकी प्रमुख मांगें थीं, हांगकांग के मूल कानून में संशोधन, जिसके तहत उन्होंने सरकार से अपील की कि विकलांग और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए अधिक से अधिक सुरक्षा तथा शैक्षिक स्वतंत्रता प्रदान की जाए। उन्होंने अक्षम लोगों के लिए अनुकूलित परिवहन और अधिक वित्तीय अनुवृत्ति की भी मांग की।

प्रदर्शन आरम्भ करने से पूर्व सैकड़ों काथलिकों एवं प्रोटेस्टंटों ने एक साथ मिलकर देश के लिए प्रार्थना भी अर्पित की।

हांगकांग के सहायक धर्माध्यक्ष जोसेफ हा ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित कर कहा, ″हम यहाँ न केवल निर्वाचन पद्धति को जीतने के लिए एकत्र हुए हैं किन्तु इसलिए क्योंकि हम अपने समाज से प्रेम करते हैं, हम अपने देश एवं देश के सभी नागरिकों से प्रेम करते हैं।″

उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक प्रणाली के कारण उन्हें तकलीफ हो रही है विशेषकर, समाज के कमजोर वर्ग को अन्याय एवं कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में हांगकांग के सेवानिवृत धर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ ज़ेन तथा काथलिक एवं प्रोटेस्टंट समुदाय के कई पुरोहितों ने भी हिस्सा लिया।

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष का प्रदर्शन काफी शांतिमय ढंग से सम्पन्न हुआ। एशियान्यूज़ के अनुसार गत वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाली हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग के शीर्ष नेता के लिए स्वतंत्र चुनाव की मांग करते हुए 79 दिनों तक जिलों के प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था। यद्यपि उस प्रदर्शन ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था तथापि उसका कोई सार्थक परिणाम नहीं मिला था।








All the contents on this site are copyrighted ©.