2015-07-03 16:13:00

अंतरधार्मिक वार्ता को येरूसालेम रेडियो का प्रोत्साहन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ अंतरधार्मिक वार्ता को बढ़ावा देने हेतु येरूसालेम रेडियो ने एक महत्वपूर्ण पहल की शुरूआत की।

अंतरधार्मिक वार्ता पर आधारित द्वितीय वाटिकन महासभा के दस्तावेज ‘नोस्त्रा एताते’ की 50 वीं वर्षगाँठ पर, रोम में 28 जून से 1 जुलाई तक ख्रीस्तीयों एवं यहूदियों की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया था। मंगलवार को संत पापा फ्राँसिस ने सभा के प्रतिभागियों से मुलाकात कर, ख्रीस्तीयों एवं यहूदियों के बीच अंतरधार्मिक वार्ता के माध्यम से भूत, वर्तमान एवं भविष्य में संबंध बनाये रखने के प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

वाटिकन रेडियो अंग्रेजी सेवा के अनुसार येरूसालेम के युवाओं ने अंतरधार्मिक वार्ता के इस पहल को अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु नए और रचनात्मक तरीकों की खोज करने पर विचार-विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बतलाया कि ″दोनों सभाओं में भाग लेने वाले दाऊद गुडमैन नामक यहूदी येरूसालेम में ‘माईक्रो फोन फोर पीस’ नाम से इंटरनेट के माध्यम से एक रेडियो कार्यक्रम चलाने हेतु मदद कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.