2015-06-30 12:31:00

बिहार में एक स्कूल निर्देशक की पीट-पीट कर हत्या पर विरोध


पटना, मंगलवार, 30 जून 2015 (सेदोक):  बिहार के नालन्दा ज़िले में एक निजी स्कूल के निर्देशक की पीट-पीट कर हत्या के एक दिन बाद सोमवार को सैकड़ों गाँवासियों एवं क्रुद्ध प्रदर्शनकारियों ने आवागमन को रोक कर विरोध प्रकट किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

बेक़ायदा मार डाले गये स्कूल निर्देशक देवेन्द्र प्रसाद के परिवार ने केन्द्रीय जाँच ब्यूरो सीबीआई जाँच की मांग की है। सोमवार को हत्या का विरोध करते हुए नालन्दा ज़िले के सभी निजी स्कूल बन्द रहे।

पुलिस अधीक्षक सिदार्थ ने बताया, "इस बर्बर घटना पर क्रुद्ध सैंकड़ों लोगों ने निर्देशक प्रसाद का शव लेकर हिल्सा एवं नालन्दा के रास्ते एवं रेल मार्गों को रोक दिया तथा अपराधियों सहित इस घटना से लिप्त स्थानीय अधिकारियों की गिरफ्तारी की भी मांग की"।

निर्देशक प्रसाद नालन्दा ज़िले के हिल्सा से थे।

प्रसाद की बेटी स्वर्णलता ने कहा, "मैंने अपने पिता की हत्या के मामले में मुख्य मंत्री नितिश कुमार के समक्ष सीबीआई जाँच का प्रस्ताव रखा है क्योंकि पुलिस अधिकारकियों की उपस्थिति में मेरे पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।"

नालन्दा पुलिस के मुख्या संजय कुमार ने कहा कि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया गया है तथा पुलिस जाँच कर रही है।

पटना से लगभग 100 किलो मीटर दूर निरपुर में देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा स्कूल के तालाब में दो छात्रों के शव बरामद किये जाने के बाद क्रुद्ध गाँववासियों ने, रविवार को, स्कूल निर्देशक देवेन्द्र प्रसाद को पीट-पीट कर मार डाला था।  

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.