2015-06-27 16:20:00

इक्वाडोर-बोलीविया-पैराग्वे को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 26 जून को, अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा की तैयारी में जुटी इक्वाडोर-बोलीविया-पैराग्वे वासियों को एक वीडियो संदेश प्रेषित कर अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने संदेश में कहा, ″इस अभिवादन के साथ मैं अपना आध्यात्मिक सामीप्य, सहानुभूति तथा  सद् इच्छा व्यक्त करता हूँ। आप सभी से मिलने, अपना स्नेह एवं सामीप्य बांटने तथा आपके साथ मिलकर आनन्द मनाने की मेरी तीव्र अभिलाषा है।″

संत पापा ने यात्रा का उद्देश्य उजागर करते हुए कहा कि यात्रा सुसमाचार के आननद का साक्ष्य प्रस्तुत करने तथा हमारे पिता ईश्वर की कोमलता एवं करूणा को, विशेषकर, जरूरतमंद बच्चों, वयोवृद्धों, बीमारों, कैदियों, ग़रीबों तथा नष्ट करने की संस्कृति के शिकार लोगों के बीच लाने के लिए है।

उन्होंने कहा, ″ईश्वर का करूणामय प्रेम असीम है जो प्रत्येक भाई- बहन में अपने पुत्र येसु ख्रीस्त का चेहरा देख पाने की कृपा प्रदान करता है। पड़ोसियों की सहायता करने की प्रेरणा देता है जिस प्रकार समारितानी घायल व्यक्ति को देखकर नहीं गुजर गया किन्तु उसकी मदद की।″ 

उन्होंने अपनी यात्री की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रेरितिक यात्रा में वे अमरीका महाद्वीप की तीन बहन देशों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ″जिस विश्वास के हम सहभागी हैं वह भाईचारा एवं आपसी सौहार्द, समाज निर्माण, परिवारों को जोड़ने, समझदारी को बढ़ावा देने तथा शांति के लिए समर्पण की भावना को बढ़ावा देने का स्रोत है।″

 संत पापा ने उन्हें उनके विश्वास, भरोसा, प्रेम तथा उदारता के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रार्थना करने का आग्रह किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.