2015-06-26 17:21:00

सीएनएन टेलेविज़न नेटवर्क के टीवी कैमरा पत्रकार की हत्या


मनीला, शुक्रवार 26 जून, 2015 (उकान) फिलीपींस के कविते प्राँत के एमुस शहर में सीएनएन टेलेविज़न नेटवर्क के टीवी कैमरा पत्रकार 29 वर्षीय जोनातान ऑलदान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।

सीएनएन फिलीपींस ने माँग की है कि अपराधी को गिरफ़्तार किया जाये उसकी हत्या के कारणों की तहकीक़ात हो।

जोनाथान ऑलदान की हत्या के बाद ‘द नैशनल प्रेस क्लब ऑफ़ द फिलीपींस’ ने हत्या की कड़ी निन्दा की है और पत्रकारों के प्रति सरकारी रवैये की आलोचना की है।

विदित हो कि विगत छः महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। पिछले अप्रैल माह में ‘फिलीपीन्स डेली इनक्वारर’ के पत्रकार मेलिन्डा की हत्या बतांगस में कर दी गयी थी। वहीं फरवरी में रेडियो पत्रकार मौरितो लिम को बोहोल प्रांत गोली मार दिया गया था। एक साल पहले रूपी गारसिया को भी कविते प्रांत में ही गोली मार दी गयी थी।

ग़ौरतलब है कि सरकार ने किसी भी हत्याकांड की गुत्थी नहीं अब तक नहीं सुलझा सकी है। किसी भी अपराधी को न गिरफ़्तार किया जा सका है न उन्हें सज़ा हुई है।  

पत्रकारों के अन्तरराष्ट्रीय संगठन ने फिलीपीन्स सरकार से माँग की है कि वह ऑल्डन की हत्या का पता लगाये और अपराधियों को कानून के हवाले करे।

सन् 1986 ईस्वी से अब तक फिलीपीन्स में 173 पत्रकारों ने अपने जान गँवाये हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.