2015-06-25 15:47:00

हिन्दूओं एवं मुस्लमानों की एक संयुक्त तीर्थयात्रा का आयोजन


लखनाऊ, बृहस्पतिवार, 25 जून 2015 (ऊकान)꞉ उत्तर प्रदेश की सरकार ने हिन्दूओं एवं मुस्लमानों की एक संयुक्त तीर्थयात्रा का आयोजन किया है।

‘धर्मार्थ कार्य’ ने एक सरकारी आदेश जारी किया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से 10 मुस्लिम एवं हिन्दू धर्मानुयायी तीर्थयात्रा में शामिल होंगे।

तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के पुष्कर और अजमेर शरीफ को निर्धारित किया गया है।

पुष्कर हिन्दूओं का पवित्र स्थल है जबकि अजमेर शरीफ मुस्लमानों का।

‘धर्मार्थ कार्य’के मुख्य सचिव नवनीत सेगल ने पत्र कारों से कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में तैयारियाँ चल रही हैं।

उन्होंने कहा, ″इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों को न केवल अच्छी यात्रा का अवसर प्रदान करना है किन्तु समुदायिक सौहार्द को भी बढ़ावा देना है।″

यात्रा का आयोजन राज्य सरकार के तत्वधान में ‘समाजवादी श्रावन यात्रा’ नामक राज्य प्रायोजित तीर्थयात्रा दल द्वारा रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कोरपोरेशन की मदद से की जा रही है।

तीर्थयात्रा के लिए 1,044 वर्थ वाली खास ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। इसकी तारीख 23 जुलाई निश्चित की गयी है।

नामांकन की सुविधा के लिए सरकार ऑन लाईन की सुविधा उपलब्ध करायेगी। इच्छुक लोगों को आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई होगी।

इस पूर्व 900 श्रद्धालुओं को उतराखंड के हरिद्वार एवं ऋषिकेश की यात्रा का अवसर प्राप्त हुआ था।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.