2015-06-24 12:24:00

सन्त पापा ने कलीसियाओं के विश्व संगठन को भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 24 जून 2015 (सेदोक): काथलिक कलीसिया तथा कलीसियाओं के विश्व संगठन  "वर्ल्ड काऊन्सल ऑफ चर्चस " डब्ल्यूसीसी के बीच जारी वार्ताओं की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने महासचिव ओलाफ फीक्से ट्वाईट को एक सन्देश प्रेषित कर हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।

मंगलवार को प्रकाशित इस सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि वार्ताओं की 50 वीं वर्षगाँठ ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु प्रयासों के लिये सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करने तथा आपसी सम्बन्धों को मज़बूत करने का स्वर्णिम अवसर है।  

सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "हमारे बीच वार्ताओं को जारी रहना चाहिये।" प्रभु येसु मसीह के अनुयायियों के बीच विभाजन एवं मतभेदों को उन्होंने एक कलंक बताया और कहा, "अब तक हमारे बीच जो वार्ताएँ हुई हैं वे सराहनीय हैं जिनका प्रेरणा स्रोत प्रभु येसु द्वारा कलीसिया के लिये वाँछित एकता की स्थापना तथा ख्रीस्तानुयायियों के बीच विभाजन से उत्पन्न दुःख रहा है।"

सन्त पापा ने काथलिक एवं विश्व की कलीसियाओं के संगठन के बीच जारी वार्ताओं के लिये ज़िम्मेदार संयुक्त समूह से आग्रह किया कि वे केवल "अपने अन्तर झाँकने का मंच" मात्र नहीं बने अपितु सोच-विचार ठोस मंच बने, जो, कलीसिया एवं उसके मिशन के समक्ष प्रस्तुत सभी अवसरों एवं चुनौतियों के प्रति उदार रहते हुए, समाज एवं उसकी संस्कृति में, सुसमाचारी मूल्यों को पोषित करे तथा पीड़ित मानवजाति को ईश राज्य तक अग्रसर कर सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.