2015-06-23 11:53:00

नई दिल्लीः रायपुर धर्मबहन के बलात्कार का ख्रीस्तीयों ने किया विरोध


नई दिल्ली, मंगलवार, 23 जून 2015 (ऊका समाचार): रायपुर में एक काथलिक धर्मबहन के बलात्कार के विरुद्ध रविवार को लगभग 3000 ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने विरोध प्रदर्शन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

रायपुर में निष्कलंक माँ को समर्पित साईलिशियन मिशनरी धर्मसंघ की 47 वर्षीया धर्मबहन पर शनिवार की सुबह उस समय आक्रमण किया गया था जब वे कॉनवेन्ट द्वारा संचालित डिसपेनसरी में काम कर रही थी।

ख्रीस्तीयों का मानना है कि आक्रमण ख्रीस्तीयों को निशाना बनाने का ही अंग था।

रायपुर महाधर्मप्रान्त के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर सेबास्तियान पूमाथाथिल ने कहा, "इस आक्रमण  को धार्मिक अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे आक्रमणों का हिस्सा माना जाना चाहिये क्योंकि अपराधी पूर्ण तैयारी के साथ आये थे जिन्होंने चिकित्सालय में काम करनेवाली अन्य दो महिलाओं को नहीं सताया।"

इस बीच, भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने रायपुर की धर्मबहन पर हुए यौन हमले की कड़ी निन्दा कर सरकार से सामाजिक क्षेत्रों में सेवारत कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा की मांग की है।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष आलबर्ट डिसूज़ा ने कहा, "सभी धर्माध्यक्ष इस दुखद समाचार को सुन स्तब्ध एवं दुःखी हैं।"

धर्माध्यक्ष के वकतव्य में कहा गया, "धर्मबहन दो अन्य महिलाओं के साथ चिकित्सालय में सेवा अर्पित कर रही थी। शनिवार सुबह उन्हें गम्भीर हालत में, मुँह पर कपड़ा ठूसा हुआ तथा एक पलंग से बँधा हुआ पाया गया। अपराधियों ने बर्बरतापूर्वक बलात्कार करने के बाद उन्हें उस हालत में छोड़ दिया था।"

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को दो नकाबपोश व्यक्ति डकैती के इरादे से चिकित्सालय में घुसे तथा कुछ न पाने पर उन्होंने धर्मबहन का बलात्कार किया।

धर्माध्यक्षों के वकतव्य में कहा गया कि भारत के धर्माध्यक्ष इन आक्रमणों को गम्भीरतापूर्वक देख रहे हैं तथा केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों मांग करते हैं कि वे "इन घृणित कृत्यों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड प्रदान करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.