2015-06-23 11:45:00

कोयंबटूर: तमिल टीवी चैनल पर मुकदमा करना चाहते हैं ख्रीस्तीय लोग


कोयंबटूर, मंगलवार, 23 जून 2015 (ऊका समाचार): तमिल नाड के कोयंबटूर शहर के ख्रीस्तीय नेताओं ने कहा है कि वे एक प्रान्तीय तमिल टीवी चैनल पर मानहानि का मुकद्दमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।

टीवी चैनल द्वारा प्रसारित कथित भ्रष्ट विषय-वस्तु की निन्दा करते हुए कोयंबटूर स्थित सेन्ट माईकिल्स गिरजाघर के प्राँगण में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लगभग 900 ख्रीस्तीयों ने भाग लिया। प्रान्तीय टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में आये अतिथि ने कोयंबटूर के धर्माध्यक्ष थॉमस अक्वानुस तथा धर्मप्रान्तीय पुरोहितों एवं धर्मबहनों के विरुद्ध अपकीर्तिकर बातें की थी।

ख्रीस्तीय नेताओं का आरोप है कि तथ्यों की जाँच किये बिना इस कार्यक्रम का प्रसारण 15 तथा 16 जून को किया गया था। 

कोयंबटूर के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर जॉन जोसफ स्टानिस ने ऊका समाचार से कहा, "टीवी कार्यक्रम ने ख्रीस्तीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तथा उनके क्रोध को भड़काया है इसलिये हम टीवी चैनल "ज़ेड तमिल" के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि उक्त चैनल के विरुद्ध मानहानि का मुकद्दमा दायर करने की भी योजना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.