2015-06-20 16:13:00

संत पापा 21 जून को ट्यूरिन में


वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस रविवार 21 जून को ट्यूरिन का दौरा कर येसु के पवित्र कफन का दर्शन करेंगे।

प्राचीन काल के इस कपड़े के बारे में लोगों का विश्वास है कि यह येसु ख्रीस्त का कफन हैं जिससे  क्रूस पर मृत्यु के बाद लपेटकर दफनाया गया था जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह मध्ययुग का एक फर्जी विश्वास है।

पवित्र कफन के विषय में पुस्तकें लिखने वाले विश्व के अग्रणी विशेषज्ञ जॉन इन्नोने ने वाटिकन  रेडियो से बातें करते हुए कफन पर किये अंतिम परीक्षणों पर प्रकाश डाला तथा संत पापा की यात्रा को भी प्रकाशित किया।

उन्होंने कहा, ″पवित्र कफन पर उनकी रूचि 37 साल पहले जगी थी।″ उन्होंने बतलाया कि कपड़े का यह टुकड़ा किस प्रकार सभी सीमाओं को पार कर  लोगों के जिज्ञासा का कारण बना। जॉन इन्नोने ने कहा कि उनके जीवन में एक नया मोड़ आया जब उन्होंने सन् 1998 ई. में पवित्र कफन का दर्शन किये तथा उसपर अंकित येसु के चेहरे एवं शरीर की छाप पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि रक्त के धब्बे से सचमुच पता चलता है कि यह येसु का ही कफन है।

ट्यूरिन का दौरा कर पवित्र कफन के दर्शन की संत पापा की योजना के बारे उन्होंने कहा कि यह एक अनोखी घटना होगी जिसके द्वारा विश्वासियों में येसु के इस पवित्र एवं अत्यन्त प्रभावपूर्ण प्रतीक के प्रति जागृति आयेगी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.