2015-06-17 16:28:00

प्रेरितिक विश्व पत्र कलीसिया की सामाजिक शिक्षा का हिस्सा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 17 जून 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने सभी विश्वासियों एवं सद् इच्छा रखने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे सृष्टि की रक्षा पर उनके नये प्रेरितिक विश्व पत्र को खुले हृदय से स्वीकार करें।

बुधवारीय आम दर्शन समारोह के अवसर पर अपनी धर्मशिक्षा माला समाप्त करने के पश्चात् संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सम्बोधित कर कहा, ″कल, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है ‘सार्वजनिक घर’ की देखभाल अर्थात् सृष्टि की रक्षा से संबंधित प्रेरितिक विश्व पत्र का प्रकाशन किया जाएगा।″

उन्होंने कहा कि हमारा घर नष्ट हो रहा है जो सभी को दुःख देता है विशेषकर हमारे बीच के ग़रीबों को।

संत पापा ने सभी से अपील की कि ईश्वर ने मानव के हाथों एक जिम्मेदारी के साथ सृष्टि को सौंप दिया है कि वह ″अदन की वाटिका की खेती-बारी और देखरेख करता रहे।″ (उत्पति 2꞉15) उन्होंने कहा कि सभी लोग इस विश्व पत्र को खुले हृदय से स्वीकार करें जो कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के समान है।

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस का नया प्रेरितिक विश्व पत्र ″लौदातो सी″ का प्रकाशन गुरूवार को किया जाएगा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.