2015-06-17 16:36:00

काथलिक विधायकों का सभा में आना उचित


पणजी, गोवा, बुधवार 17 जून, 2015 ( उकान)  गोवा की स्थानीय कलीसिया के धर्मप्राँतीय शिक्षा विभाग ने मंगलवार 16 जून को काथलिक विधायकों के साथ हुई सभा को सही ठहराया है। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि वे राज्य सरकार पर दबाव डालें ताकि चार काथलिक हाइयर सेकेन्डरी स्कूल खोलने की अनुमति मिले।

विदित हो विधायकों की सभा 10 जून को सम्पन्न हुई थी जिसमें बीजेपी, काँग्रेस और कुथ निर्दलीय विधायकों ने हिस्सा लिया था। बाद में काथलिक बीजेपी विधायकों को पार्टी हाई कमान की ओर से तलब किये गये।

काथलिक बीजेपी विधायकों को सभा में बुलाने को उचित ठहराते हुए आर्च डायसिसन बोर्ड ऑफ़ एडुकेशन (एबीई) की महासचिव सिस्टर ऐन्नी पौल फिक ने कहा, " हमने हमारे अपने समुदाय के विधायकों को सभा में बुलाया था। क्या हमें यह अधिकार नहीं है कि हम अपनी समस्याओं को अपने विधायकों को बतायें ? "  

सिस्टर ऐन्नी ने कहा, "ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है जब काथलिक समुदाय ने अपने विधायको को सभा में बुलाया है। हम ऐसा कदापि नहीं चाहते है कि इसे साम्प्रदायिकता का रंग दें। हमने जिन मुद्दों को उठाया है वे शिक्षा से संबंधित हैं।"  

यह भी विदित हो कि एबीई द्वारा चलाये जा रहे तमाम स्कूलों में 50 से अधिक प्रतिशत बच्चे दूसरे धर्मसंप्रदाय के अध्य्यन करते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आर्च धर्मप्रांतीय शिक्षा विभाग ने सबकुछ नियम के मुताबिक ही किये हैं। जिन स्कूलों कि लिये अनुमति देने की माँग की गयी है वे दूर दराज़ इलाके हैं।

एबीई को परेशानी तब हुई जब स्कूलों में नये सत्र शुरु हो गये हैं और उन चार स्कूलों की अनुमति के कागजाद अब तक नहीं पहुँचे हैं। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों भी चिन्तित हैं।

 

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.