2015-06-16 15:19:00

अंतियोख के प्राधिधर्माध्यक्ष रोम पधारेंगे


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने हेतु अंतियोख एवं सभी पूर्वी कलीसियाओं के सीरियाई ऑथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष मोरन मोर इग्नासियुस एफ्रेम द्वितीय 17 से 20 जून तक रोम पधारेंगे।  

विदित हो कि सीरियाई ऑथोडोक्स कलीसिया की स्थापना प्रथम ख्रीस्तीय समुदाय द्वारा की गयी थी जो अंतियोख में बस गयी है। इसी शहर में प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस भी ठहरे हुए थे। यही वह स्थान है जहाँ से मिशनरी एशिया एवं यूरोप के महाद्विपों में सुसमाचार प्रचार हेतु भेजे गये थे।

विश्वभर में सीरियाई ऑथोडोक्स कलीसिया के सदस्यों की संख्या करीब 1.8 मिलियन है तथा लगभग 1.2 मिलियन विश्वासी भारत में निवास करते हैं। भारत स्थित केरल के मलंकरा सिरीयाई कलीसिया सिरियाई ऑथोडॉक्स कलीसिया का महत्वपूर्ण भाग है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार प्राधिधर्माध्यक्ष एफ्रेम द्वितीय शुक्रवार 19 जून को संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे तथा एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। वाटिकन में वे ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रेरित संत पेत्रुस के कब्रस्थान का भी दर्शन करेंगे।

अंतियोख के परमाध्यक्ष के रूप में प्राधिधर्माध्यक्ष एफ्रेम द्वितीय का चयन सन् 2014 ई. में 123 वीं सीरियाई ऑथोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष के रूप में हुआ है। 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.