2015-06-13 17:11:00

समर्पित जीवन वर्ष के सम्मान में जागरण प्रार्थना


बगदाद, शनिवार, 13 जून 2015 (एशियान्यूज़)꞉ बगदाद की कलीसिया के धर्मसमाजियों ने 11 जून को संत जॉर्ज महागिरजाघर में समर्पित जीवन वर्ष के सम्मान में जागरण प्रार्थना का आयोजन किया। 

प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष मार साको ने याद की कि देश में पुरोहिताई एवं समर्पित जीवन हेतु बुलाहट में कमी आ रही है। उन्होंने कहा, ″कई लोग पल्ली एवं कॉन्वेंट छोड़ रहे हैं क्योंकि ईराक में काम करते हुए वे थक चुके हैं अथवा विदेशों में सुरक्षा, आराम एवं धन की खोज करना चाहते हैं।″ 

प्राधिधर्माध्यक्ष ने सभी समर्पित लोगों से अपील की कि वे ‘आध्यात्मिक प्रशिक्षण’ को बढ़ायें तथा माता मरिया का अनुसरण करें जिन्होंने अपनी बुलाहट के लिए प्रभु पर भरोसा रखा एवं प्रार्थना द्वारा बल प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि अपने आप को प्रभु को समर्पित करने के द्वारा हम आनन्द के स्रोत को प्राप्त करते हैं क्योंकि इसके द्वारा हम प्रभु में जीते हैं तथा वे हमारी रक्षा करते हैं इस प्रकार हम प्रभु से संयुक्ति में बढ़ते हैं।

उन्होंने खेद प्रकट की कि आज दुनिया आनन्द एवं उत्साह के स्रोत पवित्र आत्मा की उपस्थिति को अनुभव नहीं कर पाती है। हम अपने को कमजोर बताकर तथा जमाने के परिवर्तन की बात कर हमेशा बहाना बनाते हैं किन्तु ईश्वर हमें शक्ति प्रदान करते हैं तथा कमज़ोरियों से ऊपर उठने का बल प्रदान करते हैं। प्रभु ने संत पौलुस से कहा था और आज हमें भी कह रहे हैं, मेरी कृपा तुम्हारे लिए पर्याप्त है। अतः ब्रह्मचर्य, आज्ञापालन एवं ग़रीबी का पालन करते हुए प्रार्थना एवं सेवा द्वारा अपनी बुलाहट में दृढ़ बने रहें।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.